About Chairman

Home / About Guru Ji

About

परम श्रद्धेय महाराज श्री राधामोहन दास जी का परिचय

परम श्रद्धेय महाराज श्री राधामोहन दास जी का जीवनव्रत

यह विद्यालय MMMD VIDHYAPEETH श्रद्धेय महाराज श्री जी के विचारो का, उनकी परिकल्पनाओं का मूर्त रूप हैं, जो विगत कई वर्षो से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा हैं

 MMMD VIDHYAPEETH वर्ष 2013-2014 में परम श्रद्धेय गुरु महाराज (गोलोक धामवासी) श्री श्री 108 महंत श्री मदन मोहन दास जी के संरक्षण में, उनके अनुमोदन से ही वर्तमान महाराज महामंडलेश्वरजी महंत श्री राधामोहन दास जी के नेतृत्व में शुभारम्भ किया गया !

महाराज श्री महंत श्री राधामोहन दास जी की सोच शिक्षा – शिक्षण शिक्षा – शिक्षक एवं विद्यार्थी के प्रति बड़ा ही रचनात्मक तथा धनात्मक है आप सभी के विकास हेतु प्रयासरत है महाराज श्री के निर्देशन में हम सभी प्रगति पथ पर है

महाराज श्री सनातम धर्म, हिन्दू धर्म के प्रणेता, प्रचारक, प्रेरक और सम्बाहक है आप विभिन्न तथा रूपों में भागबत कथा , व्यास गद्दी कथा वाचक के रूप में , भगवान् क्रष्ण के प्रादुर्भाव दिवस पर आयोजित भजन संध्या में मुख्य अतिथी के रूप में बड़े मंदिर पर आयोजित बीना अंचल कवी गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एवं अन्य सामाजिक तथा  सास्कृत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा अध्यक्षीय भाषण देते हुए आप सनातन धर्म हिन्दू धर्म के प्रसार तथा इसे प्रौढ़ बनाने में प्रयासरत है !

महाराज श्री बीना के छात्र –छात्राओं के लिए, सागर जिला के मेधाबी छात्रो के लिए, बिना किसी बाधा के दुसरे प्रदेश तथा देश के बिभिन्न कोनो से मेधाबी छात्र –छात्राओं के लिए महाराज श्री बारहवी कक्षा तक CBSC मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय चलाने के लिए बहुत गहनता से विचार कर रहे हैं आपका यह विद्यालय समाज के लिए तहसील के लिए तथा सागर जिले के लिए नेतृत्व के गुण का विकास करने वाला एक अनूठा विद्यालय होगा ! आपका यह विद्यालय आपके गुरु महाराज के नाम MMMD से ही संचालित होता रहेगा, संभावतः नए कलेवर में,पुराने नाम से ही सनातन धर्म को मजबूत करते हुए अंग्रजी माध्यम में विद्यालय संचालित होता रहेगा !

अनत: महाराज श्री महंत जी बहुयामी प्रवृति के व्यक्ति हैं, आप एक होते हुए भी अनेक है, आप कई संस्थाओ से कई कार्यो में दिन रात ब्यस्त रहते हुए विद्यालय के संचालन का दायित्व निर्वाहन करते आ रहे है,

महाराज श्री अपने व्यस्तता से अधिक समय विद्यालय MMMD जी विद्यापीठ के संचालन, प्रबन्धन में देते है, मंदिर श्री  देव रघुनाथ जी एवं अन्य मंदिर के निर्माण एवं नये कलेवर में जीणोरधार, श्री देव रघुनाथ जी ट्रस्ट , शिक्षा एवं अन्य गौ वंश सेवा समिति का कार्य, श्री भगवान् दस जी वेद विद्या प्रतिष्ठानाम का मान्यता प्राप्त संस्कृत विद्यालय दुआरा पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के रूप में संचालन मंदिर परिसर में ही स्थापित गौ शाला जो जनहिथातार्थ ही है !

           महाराज श्री की देख रेख में कई मंदिर यहाँ संचालित है

महाराज श्री जी के संचालन में संचालित MMMD विद्यापीठ सनातन तथा आधुनिकता का एक अनूठा मिश्रण हैं, जो छात्रो को अपने सनातन धर्म से अपनी संस्कृति से अपने संस्कारो से जोड़े रखते हुए आधुनिक भाषा अंग्रजी भाषा में ही शिक्षा अंग्रजी के साथ-साथ सभी विषय अंग्रजी में ही पढ़ कर जाते है यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है ! हमारे महाराज श्री जी ऐसे है !

 

About Our School

Modern technology education system in cultural n spiritual form.

Contact Us

© 2024 Created with Priyesh Infotech